नोएडा, अगस्त 26 -- निक्की भाटी मर्डर केस की गुत्थी सुलझने की जगह और उलझती नजर आ रही है। इस मामले में नए सबूत मिले हैं जिनमें अस्पताल का एक मेमो भी शामिल है। इस रिपोर्ट में गैस सिलेंडर फटने का भी जिक्र है। वहीं पति विपिन भाटी का एक सीसीटीवी फुटेज भी आया है। साथ ही परिवारों के अलग-अलग बयान भी सामने आए हैं। इससे पूरे मामले में सस्पेंस बढ़ गया है। भाटी परिवार के घर के पास एक दुकान के बाहर के सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स (जिसे लोग विपिन बता रहे हैं) खड़ी कार के पीछे खड़ा है। वह अचानक दौड़ता है और फिर जल्दी से वापस आ जाता है। कुछ ही देर बाद, एक बुजुर्ग शख्स और पड़ोसी घर की तरफ भागते हुए दिखते हैं। महिलाएं घबराई हुई नजर आ रही हैं। पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने बताया कि यह सीसीटीवी फुटेज जांच का हिस्सा है लेकिन इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि अ...