ग्रेटर नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की भाटी की मौत की जांच के बीच अब उसका परिवार भी इसी तरह के आरोपों में घिर गया है। अब मिनाक्षी नाम की महिला ने खुद को निक्की के बड़े भाई रोहित की पत्नी बताते हुए कहा है कि उसे भी दहेज के लिए पीटा जाता था और डिमांड पूरी नहीं होने पर छोड़ दिया गया। मिनाक्षी का कहना है कि ना तो उसे तलाक दिया गया और ना ही रोहित अपने साथ रखने को तैयार हुआ। मिनाक्षी भाटी ने निक्की और कंचन पर भी मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि वह जिंदा है। ग्रेटर नोएडा के गांव पल्ला की रहने वाली मिनाक्षी की शादी निक्की के भाई रोहित से हुई थी। मिनाक्षी ने कहा कि उसकी शादी 2016 में हुई थी। मिनाक्षी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि 9 साल में वह कुल 9 महीन...