सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति आंख अस्पताल की बैठक शहर के प्रेमनगर स्थित जैन मंदिर सभागार में की गयी। इस वर्ष समिति 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस बार का पंडाल केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। जिसमें भव्यता व कलात्मकता झलकेगी पंडाल पश्चिम बंगाल से आए शिल्पीकार कौशिक मुखर्जी एव उनके सहयोगी के द्वारा तैयार किया जा रहा है। बैठक के दौरान सामूहिक रूप से तय हुआ कि 27 सितंबर महापंचमी की शाम 5 बजे स्वर्णिम वर्ष पर बंगाली परिधान पहने महिला बंगाली वाद्य यंत्र ढाक के साथ मां दुर्गा की शोभा यात्रा आंख अस्पताल से लेकर घंटाघर तक निकालेगीं। शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से किया जाएगा, जो बंगाल की संस्कृति को दर्शाएगी। इस शोभा यात्रा में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामि...