सिमडेगा, जुलाई 8 -- धूमधाम के साथ निकाला गया मुहरर्म का जुलूस बानो,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मुहरर्म का जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत बानो स्थित जामा मस्जिद परिसर से हुई। जुलूस में बानो, हटींगहोड़े, सोदे, कोलेबिरा, लसिया, गिरदा आदि अखाड़े के लोग शामिल हुए। जुलूस में लोग तिरंगा झंडा व इस्लामी झंडा लिए नारेबाजी कर रहे थे। जुलूस हरिजन बस्ती, बजारटांड़, मेन रोड होते हुए बिरसा चौक पहुंची। जहां अस्त्र शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया। जिसमें युवाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। मौके पर पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड प्रशासन को बैच और पगड़ी पहना कर मुहर्रम कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर बीडीओ नईमुददीन अंसारी, थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुहर्रम कमेटी ...