बोकारो, जनवरी 19 -- बोकारो परिसदन में सोमवार को राजनीतिक मामलो के समिति की बैठक बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जवाहर लाल महथा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जवाहर लाल महथा ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की भागीदारी व जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएसी के सभी सदस्यों से उनके विचार, सहयोग व परामर्श की सराहना के साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आगामी चास नगर निगम और फुसरो नगर परिषद में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। बैठक को बोकारो विधायक श्वेता सिंह, कुमार गौरव, मो मंजूर अंसारी, मनोज कुमार,रामा राउत,उमेश प्रसाद गुप्ता,अंबिका देवी, नितेश भारद्वाज, मो शाहिद राजा, गौरव राय ने संबोधित किया। सभी ने अपने अपने स्तर से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के जीत के लिए हरसंभव सहयोग क...