रांची, सितम्बर 11 -- रांची। विशेष संवाददाता रांची जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाता सूची और मतदान केंद्रों की समीक्षा की। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के अंचलाधिकारियों की चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। एक मतदान केंद्र पर 1400 से अधिक मतदाता नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। वार्डवार नक्शा, स्क्रूटनी शीट और संबंधित प्रतिवेदनों की स्थिति पर विचार-विमर्श कर उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध...