दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में बुधवार को आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2026 की तैयारी को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने एक-एक कर सभी कोषांगों के दायित्वों एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं ससमय संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समय रहते प्रशिक्षण प्रदान करें तथा आवश्यक मानव संसाधन (मैनपावर) का समुचित आकलन कर लें। उप विकास आयुक्त ने मतपेटिकाओं की रंगाई-पुताई एवं निर्वाचन क...