सराईकेला, जनवरी 23 -- सरायकेला,संवाददाता। निकाय चुनावों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उम्मीदवार मतदाताओं तक पहुंचने के लिए विभिन्न तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव दावेदारी पेश करने वाले मनोज चौधरी इन दिनों जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मनोज चौधरी का प्रचार करने का 'धार्मिक अंदाज' चर्चा का विषय बना हुआ है। सरायकेला के प्राचीन गणेश मंदिर में पंचमी के अवसर पर मोदक समाज ने कुल देवता गणेश पूजन के अवसर पर भगवान गणेश का पूजा अर्चना कर क्षेत्र में कुशलता की कामना की। मनोज चौधरी इन दिनों विभिन्न मंदिरों और घरों में आयोजित होने वाले पूजा-अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि वे इसे अपनी निजी आस्था बता रहे हैं। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे 'भक्ति के बहाने चुनावी प्रचार'...