लोहरदगा, जनवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के वार्ड संख्या 18 के अग्रवाल मुहल्ला में बजबजाती नालियां वार्ड चार की सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती है। वहीं वार्ड के जयनाथपुर वासी नगर क्षेत्र में होते हुए भी ग्रामीण जीवन जीने को मजबूर हैं। जयनाथपुर में नप द्वारा बनाया गया सार्वजनिक शौचालय अक्सर बन्द ही रहता है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। लाखों खर्च के बावजूद इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। वही जयनाथपुर में नालियों का घोर अभाव बना हुआ है सड़कें तो पीसीसी बन गई पर नगर प्रबंधन ने नाली बनवाना उचित नहीं समझा। यही कारण है कि नालियों के अभाव में सड़क पर नाली बहता रहता है। बड़ी आबादी के बावजूद भी लोगो को बुनियादी सुविधाओं से महरूम रखा गया है। बारिश का पानी तिवारी दूरा और बउली बगीचा के बीच मे जल जमाव की स्तिथि बनी रहती है। वार्ड...