बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने नगर निकाय क्षेत्रों में बरसात में होने वाले सड़क के गड्ढों को शत प्रतिशत रूप से भरवा कर निकाय की सड़कों को गड्ढा मुक्त करें और प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक नगर पालिका की चल एवं अचल संपत्तियों का विवरण निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करते हुए उसे अद्यतन स्थिति में रखें। उन्होंने नगर निकायों में सॉलिड वेस्ट प्लांट के लिए लगाई गई मशीन में अधिकतर संचालित न पाए जाने पर सभी परिषद के अधिकारी नगर पालिकाओं को निर्देश दिए की इस माह में शत प्रतिशत रूप से सभी मशीनों को पूर्ण मानक के अनुरूप संचालित करें ताकि उनका सदुपयोग हो सके। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के विभिन्न प्राथमिकता वाले बिन्दुओं की प्रगति...