नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर सुजुकी फ्रोंक्स (Suzuki Fronx) को अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में ANCAP (Australasian New Car Assessment Program) ने क्रैश टेस्ट किया है। इस टेस्ट के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं। मेड-इन-इंडिया (Made-in-India) सुजुकी फ्रोंक्स (Suzuki Fronx) को इस सेफ्टी टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार ओवरऑल रेटिंग मिली है, जिसकी सबसे बड़ी वजह रियर सीट की सीटबेल्ट का फेल होना बताया गया है। दिलचस्प बात यह है कि यही फ्रोंक्स (Fronx) इससे पहले जापान NCAP (Japan NCAP) में 4-स्टार और एशियन NCAP (ASEAN NCAP) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है। ऐसे में एशियन NCAP के नतीजों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर Rs.1.30 लाख टैक्स माफ किया, अब मात्र Rs.6.94 लाख में मिल रही कारसुज...