महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर बाजार में स्थित गुरुद्वारा गुरु गोविन्द सिंह सभा के तत्वावधान से शनिवार की सुबह वीर बाल दिवस पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। बलिदानियों की शहादत को नमन करते हुए उनसे प्रेरणा लेने को प्रेरित किया गया। गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में श्री गुरू गोविन्द सिंह के शहीद चार साहबजादों की शहादत को याद कर मौजूद सिख संगत के लोगों ने नमन कर श्रद्धांजलि दी। श्री गुरु गोविंद सिंह का गुणगान करते हुए सिख समाज ने कहा कि सेवा सिमरन और शौर्य की शिक्षा गुरु गोविंद साहब से मिली। बलिदानियों की प्रेरणा सदैव धर्म के रक्षको को प्रेरित करता रहेगा। वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सिख समाज के बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के जरिए गुरु गोविंद सिंह एवं उनके चार साहबजादे की वीर गाथा का मंचन किया। ...