जौनपुर, सितम्बर 18 -- गौराबादशाहपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड संख्या 10 में यूनियन बैंक के पास सनराइज पाली क्लिनिक चोरसंड की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 51 मरीजों की जांच कर मुफ्त में दवाएं वितरित की गई। मरीजों की जांच डा. शाजिया आफताब, डा. मुस्तकीम, डा. उम्मे फरवा और डा. मो. इरफान खान ने की। शिविर का उद्घाटन सभासद प्रतिनिधि अमीक अंसारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के गरीब और असहाय लोगों की मदद होती है। इस दौरान मोहम्मद गालिब, पूजा यादव, साक्षी, कलीमुल्लाह अंसारी, रेहान, सलामुद्दीन, अजीत अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...