गाजीपुर, मई 27 -- गाजीपुर। समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण चार जून को आडिटोरियम हाल विकास भवन चौराहा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार बीएल वर्मा की उपस्थिति में होगा। इस कार्यकम में विकास खण्ड देवकली, सैदपुर, जखनियां, सादात, मनिहारी, बिरनों, करण्डा एवं सदर के चयनित वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण वितरित किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त छह जून को विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के परिसर में मोहम्मदाबाद, भांवरकोल, मरदह, कासिमाबाद, नौ जून को विकास खण्ड जमानियां के परिसर में जमानियां, भदौरा एवं रेवतीपुर और दस जून को विकास खण्ड बाराचवर के परिसर में बाराचवर के वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...