बलरामपुर, सितम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। अवसर मिले तो श्रद्धा शक्ति के अनुरूप निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा जरूर करनी चाहिए। यह बातें वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बीआर चौरसिया ने झारखंडी मंदिर में आयोजित चौरसिया समाज की मासिक बैठक में कही। डॉ चौरसिया ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना हर इंसान का एक महान गुण होता है। चौरसिया समाज बलरामपुर के जिलाध्यक्ष गणेश चौरसिया ने कहा कि इतिहास को ध्यान में रखकर वर्तमान को संवारा जा सकता है। महामंत्री हरि प्रसाद चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज के नायक व गरीबों के मसीहा बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के सम्मान में बलरामपुर में एक स्वागत द्वार होना चाहिए। कोषाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि सदर विधायक के सौजन्य से स्वागत द्वार लगना है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। संरक्षक गुर...