कोडरमा, जुलाई 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित सी.एच. हाई स्कूल परिसर में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बुधवार को आयोजित इस शिविर में कुल 713 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं, जिनमें बीपी और शुगर जांच का लाभ 537 लोगों ने उठाया। मोतियाबिंद के लिए कुल 229 मरीजों की सफल सर्जरी की गई, जबकि 36 रोगियों का ऑपरेशन मौके पर किया गया। इसके अलावा, कान जांच के बाद 65 लाभार्थियों को नि:शुल्क श्रवण यंत्र दिए गए और 27 मरीजों को कान की सर्जरी के लिए सूचीबद्ध किया गया। शिविर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही, जो इस पहल की सफलता का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...