गढ़वा, जून 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में मिलाप मेडिकल सेंटर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही इलाज कराने आए लोगों की भीड़ लगी रही। मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया। चिकित्सकों ने उन्हें जांच कर आवश्यकतानुसार दवाएं भी दी। शिविर में आए कई मरीजों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है और आर्थिक बोझ भी नहीं बढ़ता। लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। हर माह की पहली तारीख को यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है और भविष्य में इसे और व्यापक रूप देने की योजना है। क्लब के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि जरूरतमंदों ...