गढ़वा, दिसम्बर 20 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के कांडी-भवनाथपुर मुख्य सड़क पर डूमरसोता मोड़ के समीप शुक्रवार को वैदिक केयर हॉस्पिटल, वाराणसी के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर के सहयोग से किया गया था। वहीं चिकित्सा सेवाओं का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गोविंद शर्मा द्वारा किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में आंख, कान, नाक एवं गला, शुगर, ब्लड प्रेशर, रक्त जांच सहित अन्य सामान्य रोगों की जांच की गई। मौके पर लगभग 200 से अधिक मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही आवश्यकता अनुसार उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। डॉ. गोविंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आ...