जहानाबाद, जनवरी 25 -- अरवल, निज संवाददाता। परंपरा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में जनसामान्य के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अरवल विधायक मनोज शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार तथा समर्पण हॉस्पिटल के डायरेक्टर आदित्य चंदेल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहलेजा पंचायत की पूर्व मुखिया विमला देवी, खभईनी पंचायत के मुखिया विकास कुमार, वकील आयुष रंजन, भाजपा आईटी सेल के सुजीत चंद्रवंशी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य एवं सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही। उपस्थित डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से 300 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, स्वास्थ्य जांच तथा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर...