गढ़वा, दिसम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रफुल्ल क्लीनिक के बैनर तले चिनियां स्थित इंडो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉटी पीयूष और डॉ प्रफुल्ल कुमार ने 150 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी। शिविर का उद्घाटन डोल पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद यादव और विद्यालय के संचालक बलवंत यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि प्रफुल्ल क्लीनिक के डॉ टी पीयूष का यह बहुत अच्छा प्रयास है। ऐसे कैंप से चिनियां जैसे दूरस्थ स्थान पर यहां की जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह काफी सराहनीय कार्य है। डॉ टी पीयूष ने बताया कि अभी ठंड के दिनों में हार्ट अटैक के चांस काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में जो शुगर व हाई बीपी के मरीज हैं उ...