गढ़वा, सितम्बर 16 -- गढ़वा। प्रखंड के छतरपुर गांव में देवकी महावीर होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय व रिसर्च अस्पताल फरठिया की ओर से छतरपुर गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रो. (डॉ.) सुरेश यादव व प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार पाल के नेतृत्व में बीएचएएस चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपनी सेवाएं प्रदान की। उनमें आयुष तिवारी, सागर बाबू, मेहरुनिशा, अंजली कुमारी, प्रतिभा कुमारी सहित अन्य शामिल थे। शिविर में 70 से अधिक मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं प्रदान की गईं। सबसे अधिक मरीज त्वचा, गठिया, सर्दी, जुकाम की शिकायत से पीड़ित थे। चिकित्सकों ने लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा के लाभों और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक किया और लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला...