औरैया, दिसम्बर 28 -- कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप ने रविवार को सराहनीय पहल की। अटल आश्रय गृह, औरैया में संचालित नेकी की दीवार नि:शुल्क वस्त्र बैंक के माध्यम से खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों, वृद्ध महिलाओं और बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। यह विशेष अभियान रविवार सुबह 10 बजे चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने कहा कि जहां संपन्न लोग सर्दी से बचाव के तमाम साधन अपनाते हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं जिनके पास छत तक नहीं है और वे खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। लगातार बढ़ रही ठंड और धूप न निकलने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की परेशानियां बढ़ गई हैं। शाखा की संरक्षक बबिता गुप्ता ने बताया कि वस्त्र बैंक ...