देवघर, जुलाई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर बाबा वैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य कांविरयों के लिए नगर भवन टाउन हॉल देवघर परिसर में रुपा फाउंडेशन कोलकाता के सौजन्य से नि:शुल्क भोजन शिविर का आयोजन 13 जुलाई से 4 अगस्त तक किया जाएगा। जिसका उद्घाटन 13 जुलाई रविवार को अपराह्न 4 बजे स्थानीय विधायक सुरेश पासवान करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में एसडीओ देवघर रवि कुमार, विशिष्ट अतिथि के रुप में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ.सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल कुमार झा मंटू, झामुमो नेता सुरेश साह एवं रुपा फाउंडेशन के प्रह्लाद राय अग्रवाल, घनश्याम प्रसाद अग्रवाल एवं कुंज बिहारी अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहेंगे। नि:शुल्क भोजन शिविर को सफल बनाने में मनीष पांडेय, सुरेश कुमार सिंह कोलकाता एवं श्याम सुंदर धानु...