प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षकों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा की घोषणा करने से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की बहु प्रतिक्षित मांग पूरी हुई है। इससे शिक्षक अपने जीवन की रक्षा कर पाएगा। जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक के लिए कई रोगों का इलाज करा पाना संभव नहीं है। इस निर्णय से शिक्षकों को बहुत सहारा मिलेगा। शिक्षक नेता राम प्रकाश पांडे, जगदीश प्रसाद, रविंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. सुयोग पांडेय, एबादुर रहमान, जयप्रकाश शर्मा, चंद्रमणि शुक्ला, सुधीर मिश्रा आदि ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पांडेय न...