बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के कचहरी रोड में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. बीके तिवारी, डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. रोहित एवं डॉ. दीपशिखा ने 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उसके बाद उन्हें दवाई भी दी गयी। उसके बाद मातृ सम्मलेन और सत्संग- सह- नाम संकीर्तन का आयोजन आरंभ हुआ। श्रीश्री ठाकुर जी ने कहा है कि सद्गुरु शरणपन्न हो, सतनाम मनन करो, सत्संग का आश्रय ग्रहण करो। भक्ति भाव रंजित सत्संग भजन को श्रीश्री ठाकुरजी के श्रीचरणों में समर्पित किया गया l सत्संग उपरांत सामुहिक भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया l मौके पर सत्संग विहार बेगूसराय के इनचार्ज नरेश कुमार सिंह, रणवीर सिंह, सुधीर कुमार, जयनारायण ठाकुर, अभिनव चौधरी, विद्यानंद पोद्दार, वीरेन्द्र प्रसाद, घनश्याम कुमार, निरंजन...