बागेश्वर, नवम्बर 11 -- राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके को लेकर देशभर के साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी काफी गुस्सा हैं। उन्होंने इस विस्फोट के जिम्मेदार लोगों को मौत की सजा देने की मांग की है। इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने इसे अमानवीय बताया, साथ ही विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 'जांच अभी जारी है और हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को फांसी दी जाए।' उन्होंने यह बात उत्तराखंड के बागेश्वर में मीडिया से बात करते हुए कही। एएनआई से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'जब भी धमाके हुए और जो भी हुए हैं, वह कहीं ना कहीं एक कट्टरपंथी मजहबी विचारधारा के लोगों ने किए, और हमेशा भारत को, भारत माता को, सनातन को टारगेट बनाकर क...