पूर्णिया, जुलाई 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एकंबा पश्चिम भाग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। भवन, शौचालय, पेयजल, खेल मैदान और सुरक्षा घेराबंदी की कमी के कारण विद्यालय का संचालन प्रभावित हो रहा है। इन समस्याओं से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ...केवल तीन कमरे, पांच शिक्षक: विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता देवी ने बताया कि विद्यालय में कुल पांच शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें तीन महिला शिक्षिका और दो पुरुष शिक्षक शामिल हैं। परंतु मात्र तीन कमरे ही उपलब्ध हैं, जिससे कक्षाओं का संचालन बारी-बारी से करना पड़ता है। भवन की कमी के कारण बच्चों को एक साथ बैठकर पढ़ाई करने में कठिनाई होती है। यहां तकरीबन दो सौ छात्र अध्ययनरत हैं। ...शौचालय और ट्...