देवघर, दिसम्बर 20 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरने गांव निवासी असलम अंसारी के बैंक खाते से बिना उनकी जानकारी के Rs.35 हजार की अवैध निकासी हो गई है। पीड़ित ने शुक्रवार को साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित असलम अंसारी, पिता अनामुल अंसारी के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया है कि दिनांक 16 दिसम्बर 2025 को उनके बैंक खाते से अचानक Rs.35,000 (पैंतीस हजार रुपये) कट गए। हैरानी की बात यह रही कि इस लेनदेन के दौरान उनके मोबाइल फोन पर किसी प्रकार का ओटीपी प्राप्त तक नहीं हुआ और न ही उन्होंने स्वयं किसी तरह का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था। खाते से पैसे कटने की जानकारी मिलने के बाद वह परेशान हो गए । पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने इस संबंध में जानकारी जुटाने क...