नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- तुलसी का पौधा, बालकनी की शोभा बढ़ाने के साथ अपने औषधीय गुणों की वजह से आयुर्वेद में वरदान माना जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने घर पर तुलसी का पौधा लगाना पसंद करते हैं। लेकिन गर्मियों में हरा-भरा दिखने वाला यह पौधा अकसर सर्दियों में ठंड बढ़ने पर पीला पड़कर खराब होने लगता है। दरअसल, जब तापमान तेजी से गिरता है, तो तुलसी की जड़ में नमी की वजह से फंगस लगने लगती है। इसके अलावा सुबह की ओस तुलसी की पत्तियों को जलाने का काम करती है, जिससे पौधा तेजी से सूखने लगता है। अगर आप भी हर साल तुलसी के खराब होने से परेशान रहते हैं और तुलसी के पौधे को ओस से बचाने के सभी उपाय करके देख चुके हैं तो नीलम ढिंगरा के गार्डनिंग टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- जानिए, सर्दियों में किस रंग के कपड़े पहनने से लगती है कम ठंडतुलसी ...