बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ----- प्रवचन भगवान की कृपा होती है तो राक्षस का उद्धार हो जाता है कथा में प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, गज-ग्राह की चर्चा बक्सर, हमारे संवाददाता। पूज्य संत ब्रह्मलीन गोलोकवासी श्रीरामचरितदास की प्रथम स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही विविध कार्यक्रम भी संचालित हो रहे है। इस कार्यक्रम में अखंड हरिनाम संकीर्तन, श्रीराम चरितमानस का अखंड पाठ, संध्याकाल में भजन संध्या आदि शामिल हैं। श्रीमद्भागवत कथा में प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, गज-ग्राह की चर्चा हुई। कथा के दौरान उमेश भाई ओझा ने बताया कि चौरासी लाख योनियों में भटकते हुए जीव को जब सत्संग की प्राप्ति हो जाये। तब समझना चाहिए कि भगवान की कृपा हमारे ऊपर हो गयी है। भगवान की कृपा होती है तो राक्षस का उद्धार हो जाता है। किन्तु नास्तिक का उ...