नई दिल्ली, जनवरी 27 -- महाराष्ट्र के नासिक शहर में 16 वर्षीय एक किशोर ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तीनों के बीच पुराने विवाद का नतीजा थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार (24 जनवरी) को शहर के गंगापुर रोड इलाके में हुई और नाबालिग कार चालक मौके से फरार हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे खोज कर हिरासत में ले लिया गया और बाद में सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि नाबालिग एक सरकारी अधिकारी का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, घायल स्कूटर सवार दो नाबालिग मित्र हैं और उनमें से एक ने शिका...