मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 100 रुपये का नाश्ता देनेवाला वायरल पत्र फर्जी निकला है। जिले के सरकारी स्कूलों के पहली से आठवीं के बच्चों की कॉपी जांच चल रही है। तीसरी से आठवीं के बच्चों की कॉपी जांच सीआरसी में हो रही है। डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि सीआरसी पर कंपोजिट ग्रांट समेत अन्य मद के लिए राशि आवंटित हुई, लेकिन इसमें कॉपी जांच के लिए नाश्ते को लेकर राशि नहीं दी गई है। शिक्षक फर्जी पत्र के झांसे में नहीं आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...