प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- नगर कोतवाली के चिलबिला किशुनदासपुर निवासी अनुसूचित जाति का सुरेश कुमार एक अक्तूबर की शाम पत्नी विमलेश के साथ मेला देखकर घर जाते समय चिलबिला में एक दुकान पर नाश्ता करने लगा। 40 रुपये का नाश्ता करने के बाद 50 का नोट दिया। वह 10 रुपये वापस मांगने लगा तो दुकानदार ने कहा उसके रुपये मिले ही नहीं है। इस पर दोनों में विवाद होने लगा। आरोप है कि दुकानदार ने सुरेश और उसकी पत्नी विमलेश को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अज्ञात दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...