कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी लक्ष्मण ने बताया कि उसने स्थानीय चौराहे पर चाय-नाश्ते की दुकान खोल रखी है। पीड़ित की मानें तो 11 दिसंबर की शाम गांव का रहने वाला मंगलेसर अपने साथी नीरज कुमार निवासी कयामुद्दीनपुर व भाई के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा। तीनों ने नाश्ता किया। रुपये मांगने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की मां को भी पीटा। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...