कटिहार, अक्टूबर 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा-कोसी संगम पर गुरुवार को हुए नाव हादसे में लापता दो किसानों में से एक का शव बरामद कर लिया गया। स्थानीय गोताखोरों ने मधेली 11 नंबर ठोकर के समीप नदी किनारे से खेरिया निवासी फुलेश्वर मंडल का शव खोज निकाला। शव मिलने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। शव मिलने की खबर जैसे ही खेरिया गांव पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि गुरुवार को दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया गांव के पांच किसान छोटी नाव से दियारा क्षेत्र में कलाय और खेसारी छींटने गए थे, वापसी में नाव संगम के समीप असंतुलित होकर डूब गई थी। तीन किसानों को सकुशल बचा लिया गया था, जबकि दो लापता हो गए थे। अब भी एक...