औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर गांव के समीप शुक्रवार को सोन नदी में हुए नाव हादसे पर बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने दुख जताया है। घटना को लेकर और अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि वे औरंगाबाद जिले के बड़ेम के समीप सोन नदी में हुई नाव हादसे से मर्माहत हैं। नाव हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना काफी दुखद है। ‌भाजपा नेता ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...