पटना, दिसम्बर 30 -- नववर्ष को लेकर गंगा नदी के रास्ते दियारा क्षेत्र से पटना लाई जा रही शराब की खेप को पुलिस ने मंगलवार को तीन बजे पकड़ लिया। दीघा टीओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाव समेत 105 लीटर देसी शराब जब्त की है। हालांकि, घेराबंदी के दौरान शराब तस्कर नाव से कूदकर दूसरी नाव के सहारे दियारा की ओर फरार हो गए। दीघा टीओपी प्रभारी सद्दाम हुसैन ने बताया कि गंगा नदी में एक संदिग्ध नाव को देखे जाने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। नाव दियारा क्षेत्र से दीघा की ओर आ रही थी। जैसे ही पुलिस नजदीक पहुंची, नाव पर सवार तस्कर कूदकर दूसरी नाव से फरार हो गया। तलाशी के दौरान नाव पर रखे दो बोरे से 105 लीटर देसी शराब बरामद की गई। जब्त नाव और शराब को दीघा थाने के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले भी गंगा नदी के रास...