मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- लखौरा, नि.स.। थाना क्षेत्र के लखौरा सरेह में शनिवार देर शाम बाढ़ के पानी में नाव पलटने के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि नाव पर चौदह लोग सवार थे। इनमें राजू सहनी, सत्य नारायण सहनी, बिस्को सहनी, राधेश्याम सहनी, विजय सहनी, जंगाली सहनी, दिलीप सहनी, कैलाश सहनी, गोपाल प्रसाद, शिवपूजन सहनी, तूफानी सहनी, मुकेश सहनी, बाबूलाल सहनी व गोबरी सहनी शामिल हैं। इनमें कैलाश सहनी की मौत हो गयी, जबकि मुकेश सहनी व बाबूलाल सहनी लापता हैं। नाव पर सवार राजू सहनी ने बताया कि नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई। सभी एक-दूसरे का सहारा लेने लगे। इस बीच कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गये। गांव के लोग भी राहत व बचाव कार्य में जुट गये। कैलाश सहनी को बाहर निकालकर इलाज के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी। लापता लोगों की तलाश के लिये ग्र...