बक्सर, जून 16 -- बक्सर। नावानगर के बाबूगंज इंग्लिस पंचायत के खडरगपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। घटना शहर के महात्मा गांधी नगर स्थित उनके घर में हुई है। शिक्षक की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है। शिक्षक पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने देखा कि शिक्षक के घर में कोई हलचल नहीं हो रही है। इसकी सूचना उनके छोटे भाई को दी गई। वह घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किए। तब वहां देखा कि शिक्षक अजय सिंह को शव फर्श पर संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार उनकी पत्नी से अच्छे संबंध नहीं थे। जिस कारण वह अलग रह रही थी। पत्नी के अलग होने के बाद शिक्षक अपने घर में अकेले की रह रहे थे। वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...