बोकारो, सितम्बर 27 -- बेरमो/नावाडीह, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पलामू पंचायत के छोटकी कुड़ी में शुक्रवार की शाम वज्रपात से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। शनिचर किस्कू (46 वर्ष) एवं चेतलाल किस्कू (50 वर्ष) अपनी-अपनी बैल को चराने बगल के जंगल की ओर गए थे। मृतक पंसस पार्वती देवी के भैसुर थे। इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव में मातम पसर गया। वहीं वज्रपात से सुरजी देवी नामक एक महिला भी घायल हो गई। मालूम हो कि बेरमो में दोपहर के बाद से ही रूक-रूककर तेज हवा व बारिश के साथ-साथ बिजली गर्जना भी हो रही थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही झामुमों के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो ऊर्फ राजू, नावाडीह बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम, मुखिया जल...