बोकारो, दिसम्बर 30 -- नावाडीह। बोकारो जिले के लोकपाल भूपेंद्र श्रीवास्ताव ने सोमवार को नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सूरज कुमार महतो, बालचंद महतो व नसीम अंसारी की बिरसा सिंचाई कूप व महेंद्र महतो, सोनिया देवी व टेकोचंद महतो सहित अन्य की आम बागवानी का निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा बीपीओ राकेश कुमार को कई निर्देश देते हुए कहा कि यह क्षेत्र ग्रामीण इलाका है और खेती बारी से अपनी जीविका पालन करते हैं। आने वाले नए वर्ष में हर किसान को आम बागवानी लगाने के लिए प्रेरित करें जिसे किसान अपनी जीविका आसानी से चला सकते हैं। पंसस कालेश्वर महतो, मनरेगा के सहायक अभियंता अजीत कुमार सिंह, कनीय अभियंता रोहित कुमार, रोजगार सेवक दिगम्बर महतो, पूर्व मुखिया भेखलाल महतो, लाभुक महेंद्र महतो, नसीम अंसा...