चतरा, जनवरी 25 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि । बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे क्लब के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह में सर्वेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार देर संध्या को भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखध्वनि, दीप और फूलों से मां गंगा की विशेष आरती की गई,जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय और दिव्य हो गया। गंगा आरती से पूर्व विधिवत् उद्घाटन थाना प्रभारी राकेश प्रसाद, मुखिया कंचन देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी व अन्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पूजा समिति के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गंगा महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर मां शारदे क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार दांगी, विष्णुदेव दांगी व अन्य लोग शाम...