बोकारो, अगस्त 20 -- नावाडीह। नावाडीह प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत खरपिटो में मां मनसा की पूजा 177 वर्षों से निरंतर की जा रही है। गांव के हर घर में बुधवार को स्नान ध्यान कर संयोत कर मां मनसा का आह्वान किया जायेगा। गुरुवार को दिन भर उपवास कर रात्रि में मां की पूजा अर्चना कर बकरा, कबूतर व बत्तख की बली दी जाएगी। यहां ऐसी मान्यता है कि संतान सुख पाने वाले दंपत्ति की हर मनोकामना पूरी होती है। खरपिटो गांव के मां मनसा के मुख्य पुजारी छक्कन साव ने बताया कि गांव के गणेश पंडित, कनीय गोठयत, हरदयाल महतो व तुलाराम महतो ने आपसी सहमति से मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने का निर्णय लिया था। गणेश पंडित, कनीय गोठयत व हरदयाल महतो ने मां मनसा सहित मां लखी व मां सरस्वती की प्रतिमा बनवाने का प्रण लिया। वहीं तुलाराम महतो ने पूजा सामग्री देकर पूजा आरंभ की। चोपा...