लातेहार, अगस्त 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के नावागढ़ स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय नावागढ़ की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते पर इन दिनों भारी कीचड़ जमा हो गया है, जिससे विद्यालय आने-जाने में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी 15 अगस्त को विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड एवं झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम की सुचारू रूप से तैयारी और संचालन में बाधा आने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर पानी भरने से कीचड़ की मोटी परत जम गई है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। छात्र-छात्राओं को गंदे पानी और फिसलन भरे रास्ते से होकर विद्यालय पहुंचना पड़ रहा है, जिससे कई बार ग...