बेगुसराय, सितम्बर 21 -- नावकोठी। पुलिस ने रजाकपुर से 10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रजाकपुर वार्ड संख्या 08 में स्व. रामचंद्र राय का पुत्र अरविंद राय अपने घर पर देसी चुलाई शराब का बिक्री कर रहा है। पुअनि रंजीत कुमार को दल-बल के साथ सूचना स्थल पर सत्यापन हेतु भेजा गया। सूचना स्थल पर उसके घर तथा घर के पीछे की गई छापेमारी में घर के पीछे दक्षिण दिशा में 5-5 लीटर के प्लास्टिक के दो जार में कुल 10 लीटर देसी चुलाई के साथ अरविंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर पूर्व से भी थाना कांड स़ंख्या 112/25 के तहत देसी चुलाई शराब बेचने का कांड अंकित है। उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...