बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवादों के निपटारे को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान एक नया मामला सुनवाई हेतु दर्ज किया गया जबकि पूर्व से लंबित किसी भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका। दर्ज मामले में करैईटांड़ निवासी कृष्णदेव गोस्वामी, पिता रामनिरोह गोस्वामी बनाम द्वितीय पक्ष रामदनेश महतो एवं शंभू महतो, दोनों पिता मेंहीलाल महतो के बीच भूमि विवाद का मामला शामिल है। आरोप है कि द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष की जमीन पर जबरन दखल किया गया है। जनता दरबार के उपरांत अब कुल 10 मामले लंबित हैं। सभी लंबित मामलों के फरियादियों को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित कर सूचना दी गई। जनता दरबार में अंचलाधिकारी सूरज कुमार, प्रधान सहायक गोपाल कुमार, का...