बक्सर, जून 9 -- पांचवां दिन ------- अनदेखी मैली हो रही गंगा को बचाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चल रही है, लेकिन धरातल पर नहीं दिखती अबतक जिले में कहीं भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा है बुडको व नप सीवरेज के साथ एसटीपी का निर्माण नहीं हुआ 01 लाख 80 हजार की आबादी वाले शहर के घरों से गंदा पानी 02 अरब 55 करोड़ 88 लाख 35 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति फोटो संख्या-22, कैप्सन- सती घाट के पास गंगा में जाता नाले का गंदा पानी। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नालों के पानी के ट्रीटमेंट की अबतक कोई व्यवस्था नहीं है। शहर के सभी छोटे-बड़े नालों से प्रतिदिन लाखों गैलन गंदा व कचरायुक्त पानी सीधे गंगा नदी समेत नहरों व अन्य सहायक नदियों में गिरती है। इधर, मैली हो रही गंगा को बचाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चल रही है। लेकिन धर...