हरिद्वार, जून 10 -- मानसून की दस्तक से पहले नगर निगम हरिद्वार द्वारा नालों की सफाई अभियान को गति दी जा रही है। मंगलवार को मेयर किरन जैसल ने जगजीतपुर क्षेत्र में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। मेयर ने मौके पर सफाई कार्य का जायजा लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून की बारिश कभी भी शुरू हो सकती है, ऐसे में नालों की सफाई कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चेताया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर ने मौके पर मौजूद सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल को नालों की सफाई संबंधि रिपोर्ट रोजाना देने के निर्देश दिए। मेयर ने संबंधित क्षेत्रीय मुख्य सफाई निरीक्षक को भी नाला गैंग द्वारा की जा रही सफाई का मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। ...