फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एफएमडीए द्वारा चलाए जा रहे अभियान में खामियां नजर आ रही है। एक तरफ अधिकारी नालों की सफाई के दावे कर रहे हैं। वहीं प्रमुख नाले, विशेषकर गौंछी ड्रेन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। ऐसे में लापरवाही के चलते एक बार फिर बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ सकता है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के रिकॉर्ड अनुसार स्मार्ट सिटी में 138 किलोमीटर लंबे करीब 37 बड़े और छोटे नाले हैं, जिनमें से कई साल भर गंदगी से भरे रहते हैं।, जिससे मानसून में ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों और कॉलोनियों में जमा हो जाता है। फिलहाल, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने 30 किलोमीटर लंबे आ...