फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में मानसून से पूर्व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। बुधवार को सेक्टर 21सी, सेक्टर 5, नेहरू कॉलोनी (सेक्टर 49) और एसजीएम नगर स्थित संजय कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाना और जल निकासी प्वाइंट्स को जेसीबी से साफ कर दिया गया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन बहुस्तरीय रणनीति पर कार्य कर रहा है। नालों की समयबद्ध सफाई, अतिक्रमण हटाने और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। नगर निगम के सहयोग से प्रमुख नालों और ड्रेनेज प्वाइंट्स की निगरानी की जा रही है। जहां कहीं अवैध निर्माण बाधा बन रहे हैं, उन्हें बुधवार को जेसीबी से ढहा दिय...